सोलन, 18 अक्टूबर : जिला के अर्की विधानसभा उपचुनावो के प्रभारी डॉ. राजीव बिंदल ने कहा है कि अर्की की जनता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की दूरदर्शी सोच को अवश्य अपना मत देगी। उन्होंने कहा कि अर्की में भाजपा एकजुट है व किसी तरह का खतरा नहीं है नेताओं की रैलियां हो रही है। उन्होंने कहा कि इन चुनावों में भाजपा अवश्य अर्की उपचुनावो मे विजयी होगी।
संवाददाता से बात करते हुए बिंदल ने कहा कि अर्की की जनता का अपार समर्थन मिल रहा है व अर्की में भाजपा का विधायक आगामी एक वर्ष तक चुनावो से पहले अर्की का विकास सुनिश्चित करेगा।
Leave a Reply