आशीष शर्मा/कांगड़ा : पुलिस थाना पालमपुर के अंतर्गत चचियां में शशी कुमार निवासी गुराला ड़ाकघर लग तहसील डाडा सीवा जिला कांगड़ा की कार से 96 बोतलें देशी शराब तथा 36 बोतलें अंग्रेजी शराब बरामद की गई है।
इस सन्दर्भ में अभियोग जेर धारा 39-(1) (A) हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम में पंजीकृत पुलिस थाना पालमपुर में दर्ज किया गया।
Leave a Reply