कांगड़ा/आशीष शर्मा : शक्तिपीठ मां ज्वालामुखी में शारदीय नवरात्र में मां के भक्तों ने 5 लाख 76 हजार 732 रुपये की नकद राशि तथा 02 ग्राम 500 मिलीग्राम सोना तथा 120 ग्राम चांदी मां के चरणों में अर्पित की गई।
तहसीलदार एवं मन्दिर अधिकारी दीनानाथ यादव ने बताया कि शुक्रवार को दशहरे पर लगभग 10 हजार श्रद्धालुओं ने कोविड नियमों के तहत लाइन में लग कर मां ज्वाला की पवित्र ज्योतियों के दर्शन किए।
ज्वालामुखी में अब यूपी के श्रद्धालु काफी संख्या में दर्शनों को पहुंच रहे हैं फिलहाल अब ज्वालामुखी में माहौल शांतिपूर्ण है और प्रशासन की तरफ से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
Leave a Reply