जनता के सहयोग से फतेहपुर का किला होगा फतेह…भवानी पठानिया

कांगड़ा/आशीष शर्मा : जिला के फतेहपुर के किले को उपचुनाव में फतेह करने के लिए कांग्रेस ने ऐड़ी-चोटी का जोर चुनाव के प्रथम चरण में ही लगा रखा है। उपचुनाव के लिए नियुक्त किए गए कांग्रेस प्रभारी के दिशा-निर्देशन में कांग्रेस प्रत्याशी भवानी सिंह फतेहपुर में मां भवानी का साथ लेकर चुनाव प्रचार के प्रथम चरण से ही उमदा प्रदर्शन कर रहे हैं।

भवानी सिंह पठानिया ने फतेहपुर के अनोह क्षेत्र मे जनसभाएं की। जिनमें लुठियाल,दियाणा ,रें व टटवाली 9 जनसभाएं  करके चुनावी फिजाओं को अपने समर्थन में करने का प्रयास किया।

भवानी सिंह ने कहा कि मौका उपचुनाव का है, बहुत आ चुके हैं और बहुत आएंगे। कई फतेहपुर को कश्मीर बना देंगे और कई ताजमहल बनाने के सपने दिखाएंगे लेकिन फतेहपुर की आन-बान और शान के लिए फतेहपुर की जनता को सतर्क व सजग रहना होगा। क्योंकि फतेहपुर उपचुनाव का मुकाबला किसी प्रत्याशी से नहीं प्रदेश सरकार से है।

सरकार बनाम भवानी सिंह पठानिया के इस मुकाबले में जहां सरकारी तंत्र हावी-प्रभावी रहेगा, वहीं सरकार भी धौंस-दबाव दिखाएगी। लेकिन फतेहपुर की जनता को स्वर्गीय सुजान सिंह पठानिया द्वारा करवाए गए विकास के साथ अडिग रहना है।

स्वर्गीय पठानिया के विकास के अथक प्रयासों के लिए दिया गया वोट और सहयोग उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजली साबित होगी। पठानिया ने कहा कि मैं नेता नहीं फतेहपुर का बेटा हूं और मैं बीजेपी की तरह चुनाव में आसमान से तारे तोड़ लाने जैसे झूठ वायदे नहीं करूंगा। मैं अपने पिता स्वर्गीय सुजान सिंह पठानिया के द्वारा करवाए गए विकास के प्रयासों को आगे बढ़ाऊंगा।


Posted

in

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *