बिलासपुर,13 अक्तूबर : विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में बुधवार को अष्टमी पूजन की धूम है। भारी संख्या में श्रद्धालु पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार से माता जी के दर्शनों के लिए पहुंचे है। श्रद्धालुओं ने जहां माता के दरबार में अष्टमी पूजन किया वहीं प्राचीन हवन कुंड में आहुतियां भी दी। सुबह से बाजार में भी भारी रौनक लगी है। बाहरी प्रदेशों से आए श्रद्धालुओं ने खूब खरीदारी की।
हालांकि अष्टमी पूजन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ के दृष्टिगत प्रशासन के द्वारा पुख्ता बंदोबस्त किए गए है। मंदिर के अंदर नारियल चढ़ाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है। माता के मुख्य द्वार के पास ही श्रद्धालुओं के दौरान लाए गए नारियल मंदिर न्यास के कर्मचारियों द्वारा मुख्य द्वार के पास लिए गए और उन्हें नारियल वापस प्रसाद के रूप में निकासी द्वार के बाहर दिए गए।
कहते हैं कि अष्टमी का दिन मां को सर्वप्रिय है और जो भी श्रद्धालु अष्टमी का व्रत पूजन करता है। माता रानी उसकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण करती है।
Leave a Reply