हमीरपुर,13 अक्तूबर : आमजन में विश्वास, अपराधियों में भय’ का मूल मंत्र लेकर काम करने वाली पुलिस की प्रमुख प्राथमिकताओं में से एक है समाज में बालिकाओं को सुरक्षा और हिंसा व भयमुक्त वातावरण देना। इसी संदेश को देने के लिए अवाह देवी पुलिस चौकी ने एक अनूठी पहल की है।
दुर्गा अष्टमी पर चौकी परिसर में कन्याओं का पूजन कर पुलिस कर्मचारियों ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया। इस सार्थक पहल की शुरुआत करने वाले चौकी प्रभारी एएसआई ज्ञान चंद ने बताया कि नवरात्र के पर्व पर बुधवार को अवाहदेवी पुलिस चौकी परिसर में कन्यापूजन किया गया।इस पहल से चौकी में मौजूद पुलिसकर्मियों में भी उत्साह है।
Leave a Reply