हमीरपुर, 08 अक्टूबर : नादौन में आयोजित की जा रही ऑल इंडिया रिवर राफ्टिंग मैराथन सीरीज में वीरवार को आयोजित मिक्स्ड वर्ग की मैराथन स्पर्धा में आईटीबीपी का दबदबा रहा। आईटीबीपी की टीम-सी ने 57 मिनट 44 सेकंड में मैराथन पूरी करके मिक्स्ड वर्ग में पहला स्थान हासिल किया।
बीएसएफ की टीम-बी ने दूसरा, आईटीबीपी-बी ने तीसरा, आईटीबीपी-ए ने चौथा, बीएसएफ-ए ने पांचवां, अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण एवं संबंधित खेल संस्थान मनाली की टीम-बी और टीम-ए ने क्रमश: छठा और सातवां स्थान हासिल किया।
इनके अलावा कर्नाटक आठवें, अल्टीमेट सरवाईवर-ए नौवें, वायुसेना-ए दसवें, वायु सेना-बी ग्यारहवें, हैदराबाद बारहवें, स्थानीय टीम जाल-बी तेरहवें, जाल-ए चौदहवें, अल्टीमेट सरवाईवर-बी पंद्रहवें और पौंग डैम की टीम सोलहवें स्थान पर रही। पर्यटन विकास अधिकारी रवि धीमान ने बताया कि प्रतियोगिता के अंतिम दिन शुक्रवार को पुरुष मैराथन स्पर्धा आयोजित की जाएगी।
Leave a Reply