धर्मशाला, 08 अक्तूबर : हिमाचल प्रदेश डाक परिमंडल, शिमला द्वारा प्रमंडलीय स्तर पर दो दिवसीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन भारतीय खेल प्राधिकरण के स्थानीय इंडोर स्टेडियम में किया गया। जिसका शुभारम्भ निदेशक डाक सेवाएं, हि.प्र.परिमण्डल दिनेश कुमार मिस्त्री ने किया। इस प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश डाक परिमंडल के विभिन्न कर्मचारी वर्गों में नियुक्त 32 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं, जिनमें से 27 पुरुष और 5 महिलाएं शामिल हैं।
उन्होंने सभी उपस्थित अतिथियों व प्रतिभागियों का अभिनन्दन किया तथा खिलाड़ियों से पूर्ण खेल भावना के साथ इस प्रतियोगिता में भाग लेने का आग्रह किया। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के पहले दिन आज प्राथमिक और क्वार्टर फाइनल स्तर के मुकाबले हुए तथा दूसरे दिन सेमी फाइनल तथा फाइनल मुकाबले आयोजित किए जायेंगे।