कुल्लू, 07 अक्टूबर : जिला में पुलिस ने एक व्यक्ति को चरस के साथ गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक इस व्यक्ति ने अपना नाम खेख राम पुत्र ठाकुर दास (46) निवासी गांव धारा शरन डाकघर काईस तहसील व जिला कुल्लू बताया। जिसके चलते पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो बैग से 504 ग्राम चरस बरामद की है।
जानकारी के अनुसार पुलिस का दल जब लरांकैलो, अरछण्डी क्षेत्र में गश्त पर था, तो इस दौरान अरछण्डी नाला में एक व्यक्ति पैदल सड़क पर कुल्लू से अरछण्डी की ओर जा रहा था। जिसके बायें हाथ में कोई वस्तु थी, जैसे ही इस व्यक्ति ने सामने पुलिस की गाड़ी को आते देखा तो उस व्यक्ति ने अपने बाएं हाथ में रखी वस्तु को सड़क के किनारे फेंक दिया। जिसके चलते पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो बैग से 504 ग्राम चरस बरामद की है।
एसपी गुरदेव शर्मा ने बताया कि पुलिस ने व्यक्ति के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। व्यक्ति चरस को कहां से लाया था और कहां लेकर जा रहा था इसकी जांच की जा रही है।
Leave a Reply