ऊना, 05 अक्टूबर : जिला में हरोली के तहत पड़ते पंडोगा स्थित बैरियर पर चेकिंग के दौरान एक ट्रक से 3.122 किलो भुक्की पडकने में पुलिस ने सफलता हासिल की है। जिसके खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार होशियारपुर की तरफ से आ रहा ट्रक को पंडोगा पुलिस द्वारा चेकिंग के लिए रोका गया, तो ट्रक चालक ने ट्रक को भगा लिया। पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से ट्रक चालक को पकड़ लिया गया।
पूछताछ में चालक ने अपना नाम सुरेंद्र कुमार लालड़ी बताया। चेकिंग के दौरान ट्रक में छुपा कर रखी 3.122 किलो भुक्की बरामद की। थाना प्रभारी हरोली मनोज कौंडल ने बताया कि पुलिस ने नशा अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुए आरोपी की कार्रवाई शुरू कर दी है।
Leave a Reply