हमीरपुर, 05 अक्टूबर : नादौन में आयोजित की जा रही ऑल इंडिया रिवर राफ्टिंग मैराथन सीरीज के दूसरे दिन भी देश भर की टीमों ने ब्यास की लहरों पर रोमांच भरा सफर तय किया।
राज्य पर्यटन विकास बोर्ड की उपाध्यक्ष रश्मिधर सूद ने विशेष रूप से आयोजन स्थल पर पहुंचकर महिला एवं पुरुष प्रतिभागियों की हौसलाअफजाई की तथा स्वयं भी रिवर राफ्टिंग की। उन्होंने कहा कि ऑल इंडिया रिवर राफ्टिंग मैराथन सीरीज की मेजबानी का अवसर मिलना नादौन ही नहीं, बल्कि पूरे हिमाचल प्रदेश के लिए गौरव की बात है।
इस अवसर पर जिला पर्यटन विकास अधिकारी रवि धीमान, राफ्टिंग फाउंडेशन के पदाधिकारियों और आयोजन समिति के सदस्यों ने रश्मिधर सूद का स्वागत किया तथा प्रतियोगिता के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। इस मौके पर राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष वंदना योगी और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।
Leave a Reply