सुंदरनगर, 05 अक्तूबर : कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के राष्ट्रीय संयोजक एवं हिमाचल प्रभारी प्रमोद कुमार का कहना है कि केंद्र की मोदी सरकार तानाशाह की तरह देश में शासन कर रही है। इस सरकार के शासन में दलितों, महिलाओं व किसानों का लगातार शोषण हो रहा है। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में भाजपा नेताओं के काफिले ने जिस तरह निर्दयता से किसानों को गाड़ी से कुचल कर मार डाला है, ऐसे अमानवीय कृत्य की कांग्रेस पार्टी कड़े शब्दों में निंदा करती है।
कांग्रेस पूरी तरह से किसानों के साथ खड़ी है और सड़क से लेकर संसद तक इस कृत्य के खिलाफ आवाज उठाएगी। सुंदरनगर में प्रेस वार्ता में प्रमोद कुमार ने कहा कि चुनाव से पूर्व भाजपा ने अनुसूचित जाति के लोगों के बड़े-बड़े सब्जबाग दिखाए। लेकिन सत्ता में आने के बाद इस वर्ग के लिए कोई योजना नहीं लाई। इस सरकार से शासन में जहां दलितों के साथ अत्याचार की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है, वहीं देश के संविधान और संवैधानिक संस्थाओं को भी ताक पर रख दिया गया है।
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में मंडी संसदीय उप चुनाव व तीन विधानसभा सीटों के चुनाव में कांग्रेस पार्टी जोरदार तरीके से जीत हासिल करेगी और इस जीत में हिमाचल प्रदेश अनुसूचित जाति विभाग का अहम योगदान होगा। इस मौके पर कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ प्रवक्ता सोहन लाल ठाकुर, अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष यादविंद्र गोमा, जिला अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष नरेश चौहान भी मौजूद रहे।
Leave a Reply