सुंदरनगर,03 अक्तूबर : जीवन बीमा निगम के अभिकर्ताओं के राष्ट्र स्तरीय संगठन लियाफी के स्थापना दिवस पर शनिवार को सुंदरनगर में भारतीय जीवन बीमा निगम अभिकर्ता संघ द्वारा यहां कृषि विभाग के सामुदायिक केंद्र में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। सुंदरनगर के एस.डी.एम. धर्मेश रामोत्रा द्वारा इस शिविर का उदघाटन किया गया। इस शिविर में 35 व्यक्तियों द्वारा स्वेच्छा से रक्तदान किया गया।
इस अवसर पर भारतीय जीवन बीमा निगम अभिकर्ता संघ सुंदरनगर के प्रधान संत राम, उपप्रधान घनश्याम चौहान, मंडलीय महामंत्री ठाकुर सिंंह वर्मा, जोनल प्रधान संजीव कुमार, लेख राम, नवीन कुमार राज कुमार, धर्मी राम सहित अनेक एल.आई.सी. कर्मचारी व अभिकर्ता भी वहां मौजूद थे।
Leave a Reply