पंडोह में रोटरी क्लब ने जांचा 200 लोगों का स्वास्थ्य, निशुल्क बांटी दवाईयां

मंडी,03 अक्तूबर: रोटरी क्लब मंडी और सुंदरनगर के संयुक्त तत्वाधान में आज पंडोह स्थित माता बगलामुखी मंदिर परिसर में एक दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया जिसमें इलाके के 200 से अधिक लोगों के स्वास्थ्य की जांच करने के साथ उन्हें निशुल्क दवाइयां वितरित की गई। शिविर के बारे में जानकारी देते हुए रोटरी क्लब मंडी के अध्यक्ष मुनीष सूद ने बताया कि रोटरी क्लब समय-समय पर लोगों की सुविधा के लिए इस तरह के कैंप का आयोजन करता रहता है। 

उन्होंने बताया कि शिविर में 4 बेसिक टेस्ट की सुविधा उपलब्ध करवाई गई थी जिसमें लोगों के टेस्ट निशुल्क किए गए। इसके साथ ही डेंटल कालेज सुंदरनगर से विशेषज्ञ दंत चिकित्सा वैन भी उपलब्ध रही जिसमें दांतों से संबंधित छोटे ऑपरेशन की किए गए।

शिविर में मेडिकल कॉलेज नेरचौक और सुंदरनगर से 20 विशेषज्ञ डॉक्टर मौजूद रहे जिसमें आंखों, हड्डी, चर्म रोग आदि के बारे में निःशुल्क परामर्श देने के साथ दवाइयां भी बांटी गई। मुनीष सूद ने कैंप के सफल आयोजन के लिए सभी का आभार जताया और भविष्य में भी इस तरह के कैंप आयोजित करने की बात कही। 

इस मौके पर ग्राम पंचायत तांदी की प्रधान अमरावती ठाकुर ने उनकी पंचायत में कैंप आयोजित करने के लिए रोटरी क्लब मंडी और सुंदरनगर का आभार जताया। उन्होंने उम्मीद जताई कि भविष्य में भी संस्था की तरफ से यहां इस प्रकार के अन्य कैंप आयोजित किए जाएंगे ताकि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को इसका अधिक से अधिक लाभ मिल सके। 

उन्होंने भविष्य में पंचायत की तरफ से हरसंभव सहयोग का भरोसा भी दिलाया। बता दें कि रोटरी इंटरनेशनल क्लब द्वारा वर्ष भर विभिन्न प्रकार की सामाजिक और परोपकार की गतिविधियां करवाई जाती हैं जिनमें मंडी जिला की सभी रोटरी क्लबों की इकाइयों के द्वारा निशुल्क मेडिकल कैंप, रक्तदान शिविर, पौधारोपण, जरूरतमंदों के लिए भोजन, कपड़े व बच्चों को शिक्षा के लिए सहायता देना प्रमुख हैं।


Posted

in

,

by

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *