ऊना, 3 अक्तूबर : सदर थाना ऊना के तहत रामपुर में 41 वर्षीय व्यक्ति का शव खेतों में मिला है। मृतक की पहचान संजीव कुमार पुत्र बलवीर निवासी रामपुर के रूप में हुई है, जो कि पिछली रात से लापता था। शव के समीप कीटनाशक दवाई भी बरामद हुई है, जिससे क्यास लगाए जा रहे है कि संजीव ने कीटनाशक दवाई खाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक संजीव कुमार निवासी रामपुर शनिवार रात से अचानक लापता था। परिजनों ने संजीव कुमार की काफी तलाश की, लेकिन कोई पता नहीं चल पाया। रविवार दोपहर संजीव कुमार का शव गांव के ही खेतों में मिला, जिसे स्थानीय लोगों ने देखा।
सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। एएसपी प्रवीण धीमान ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। शव का क्षेत्रीय अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।
Leave a Reply