रामपुर बुशहर, मीनाक्षी भारद्वाज : विश्व रेबीज सप्ताह जोकि 28 सितंबर से 5 अक्तूबर तक चलेगा। इस उपलक्ष में चिकित्सालय रामपुर में एंटी रेबीज की वैक्सीन पूरे उत्साह के साथ लगाई जा रही है। लोग अपने पालतू कुत्ते तथा आवारा कुत्ते पशु चिकित्सालय में ला रहे है और उनकी वैक्सीन करवा रहे है। अब तक 19 कुत्तों को मुफ्त वैक्सीन लगा दी गई है।
जानकारी देते हुए डॉ अनिल शर्मा , पशु चिकित्साधिकारी रामपुर ने स्थानीय जनता से आग्रह किया है कि वे ज़्यादा से ज़्यादा कुत्तों को वैक्सीनेशन करवाने के लिए आगे आएं।
डॉ शर्मा ने बताया कि डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट के हिसाब से यदि किसी क्षेत्र में 70 प्रतिशत से अधिक कुत्ते वैक्सीनेशन हो जाए तो वो क्षेत्र रेबीज मुक्त हो जाता है। पूरे हिमाचल प्रदेश में पशुपालन विभाग द्वारा ये मुहिम चलाई जा रही है। सभी के सहयोग से ही इस असाध्य बीमारी से निजात पाई जा सकती है।
Leave a Reply