चंबा, 30 सितंबर : न्यू बस स्टैंड चंबा के समीप स्थित शीतला पुल में पुलिस की एसआईयू टीम ने एक युवक को चरस सहित धर दबोचा है। तलाशी के दौरान युवक के कब्जे से 114 ग्राम चरस बरामद की गई है। पुलिस ने व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है। चरस तस्कर की पहचान मोहम्मद फारूक (24) पुत्र शरीफ मोहम्मद गांव पुखरोग डाकघर किहार तहसील सलूणी जिला चंबा के रूप में हुई।
पुलिस ने युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसपी चंबा अरूल कुमार ने खबर की पुष्टि की है। गौरतलब है कि उक्त स्थान पर पुलिस टीम द्वारा नाकाबंदी की थी। इसी दौरान पुलिस को देखकर युवक घबरा गया। तलाशी के दौरान 114 ग्राम चरस पुलिस टीम ने बरामद की। आगामी जांच जारी है।
Leave a Reply