बिलासपुर, 29 सितंबर : सदर थाना पुलिस ने एक उदषोषित अपराधी को करीब 2 वर्ष बाद न्यायालय परिसर बिलासपुर से गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार दिवेश निवासी चांदपुर को अदालत ने 11 सितंबर, 2019 को उदघोषित अपराधी करार दिया था।
पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी न्यायालय परिसर में घूम रहा है, जिस पर सदर थाना से मुख्य आरक्षी बाबू राम व आरक्षी सतेंद्र कुमार तुरंत न्यायालय परिसर में पहुंचे तथा आरोपी को पूछताछ के लिए थाना लेकर आए।
पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी को जानबूझकर न्यायालय के आदेशों की अवहेलना करने और अदालत की कार्रवाई में जानबूझकर पेश न होने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया तथा उसका क्षेत्रीय अस्पताल में मेडिकल करवाया।
उसके बाद पुलिस ने आरोपी को सीजेएम बिलासपुर की अदालत में पेश किया। जहां से दिवेश को आदालत ने 8 अक्तूबर तक न्यायिक हिरासत में भेजने के आदेश दिए डीएसपी बिलासपुर राज कुमार ने बताया कि आरोपी को अब 8 अक्तूबर को अदालत में पेश किया जाएगा।
Leave a Reply