चंबा, 27 सितंबर: उपायुक्त डीसी राणा ने पंचायती राज अधिनियम 1994 की धारा 5 के तहत आदेश जारी करते हुए 2 अक्टूबर को 11 बजे विकासखंड चंबा ,मैहला सलूणी, तीसा ,भटियात एवं भरमौर की समस्त ग्राम पंचायतों में ग्राम सभा की बैठक निर्धारित की है । ग्राम सभा में विभिन्न योजनाओं के तहत लाभार्थियों का चयन, गत बैठक की कार्रवाई की पुष्टि , आय- व्यय का अनुमोदन, जांच निरीक्षण व अंकेक्षण रिपोर्ट के आधार पर वसूली योग्य राशि बारे चर्चा की जाएगी।
उन्होंने बताया कि इस ग्राम सभा में जल जीवन मिशन ,बीपीएल सूची की समीक्षा व अन्य मदों के अनुमोदन हेतु भी विस्तार पूर्वक चर्चा की जाएगी। उन्होंने ग्राम सभा बैठक के दौरान पंचायत प्रतिनिधियों को कोविड-19 के नियमों की अनुपालना सुनिश्चित बनाने के भी निर्देश दिए हैं।
Leave a Reply