हिमाचल सरकार द्वारा जातिगत आरक्षण को बढ़ावा देने पर रोष

सुंदरनगर, 26 सितंबर : सामान्य वर्ग संयुक्त मंच हिमाचल प्रदेश के जागरूकता अभियान के अंतर्गत मंडी जिला के उपमंडल सुंदरनगर की बलग पंचायत में दौलत राम चौहान की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में संयुक्त मंच के प्रदेश अध्यक्ष केएस जम्वाल ने विशेष अतिथि के रूप में भाग लिया। बैठक में निहरी उपमंडल की विभिन्न पंचायतों के सामान्य वर्ग के लोगों विशेषकर युवाओं व महिलाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।

बैठक में हिमाचल सरकार द्वारा जातिगत आरक्षण को बढ़ावा देते हुए सामान्य वर्ग और अनुसूचित जाति के युवाओं को सरकारी नौकरियों विशेषकर पुलिस जैसे शस्त्र बल आदि में उम्र तथा कद एवं शारीरिक फिटनेस तक में हो रहे भेदभाव पर कड़ा संज्ञान लिया। बैठक में सर्वसम्मति से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से इस भेदभाव को तुरंत समाप्त करने का आग्रह किया अन्यथा उनका संगठन विशेषकर युवा वर्ग आने वाले समय में अपने संघर्ष को सड़को पर उतर कर उग्र रूप से तेज करने पर मजबूर होगा। 

बैठक में स्वर्ण आयोग के गठन को लेकर हिमाचल सरकार की चुप्पी तथा मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए आश्वासनों के बावजूद टालमटोल करने की भी कड़ी निंदा की गई। और विशेष प्रस्ताव पास कर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से इसे शीघ्र गठन करने का आग्रह किया। संयुक्त मंच के प्रदेश अध्यक्ष के एस जम्वाल ने अपने संबोधन में हिमाचल सरकार को विशेषकर चुने हुए प्रतिनिधियों को सामान्य वर्ग के लोगों विशेषकर युवाओं में व्यापक आक्रोश को हल्के में न लेने का आग्रह किया। अन्यथा आने वाले चुनावों में संयुक्त मंच, सामान्य वर्ग समुदाय के लोगों को ग्राम स्तर तक जागरूक करके इस अनदेखी का कड़ा विरोध करेगा और आने वाले चुनावों में उन्हीं प्रत्याशियों को समर्थन देगा जो उनकी समस्याओं के समाधान हेतु उनके साथ खड़ा होने का वायदा करेंगे।

बैठक में हिमाचल प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में एससी एसटी एक्ट के तहत झूठे केसों की भरमार तथा सरकार द्वारा इसके एवज में मुफ्त में लाखों रुपए मिलने के लालच के कारण गांवों में सदियों से व्यापत आपसी भाईचारे को समाप्त करवाने के षड्यंत्र का भी कड़ा विरोध किया। बैठक में सामान्य वर्ग संयुक्त मंच की बलग इकाई का भी गठन किया गया। जिसमें रतन सिंह ठाकुर को प्रधान, भीम सिंह को उप प्रधान, जीवा नंद को महासचिव, खेम सिंह को कोषाध्यक्ष,हुस्न ठाकुर के युवा अध्यक्ष, पवना देवी को महिला मोर्चा अध्यक्ष तथा अतुल किशोर को मीडिया प्रभारी को सर्वसम्मति से चुना गया। शेष कार्यकारिणी के गठन के लिए चयनित प्रधान एवं कार्यकारिणी सदस्यों को अधिकृत किया गया। 

इस अवसर पर मंच के संयुक्त सचिव संतोष चन्देल, प्रचार सचिव नरोत्तम चंद ठाकुर, संगठन सचिव प्रेम लाल वर्मा , राजपूत सभा निहरी के प्रधान बोधराज ठाकुर, हेम चंद कौण्डल,युवा मोर्चा सुंदरनगर के प्रधान नंद लाल ठाकुर, निहरी इकाई  के प्रधान खेमराज ठाकुर, दया राम ठाकुर, जैदेवी इकाई से बेली राम ठाकुर,कटेरू इकाई से विजय कुमार ठाकुर, सुमन शर्मा, राजन शर्मा, पंकज परिहार, हरीश परिहार एवं खूब राम ठाकुर आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।


Posted

in

,

by

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *