शिमला , 22 सितंबर : मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को हिमाचल प्रदेश कोविड-19 साॅलिडेरिटी राहत निधि में 3,68,709 रुपये के अंशदान चेक सचिव शिक्षा राजीव शर्मा और निदेशक उच्चतर शिक्षा डॉ. अमरजीत शर्मा ने भेंट किए।
उन्होंने यह राशि एमसीएम डीएवी कॉलेज कांगड़ा (3,22,709 रुपये) और जिला चंबा के डीएवी कॉलेज बनीखेत (46,000 रुपए ) की ओर से इस निधि में भेंट की। मुख्यमंत्री ने इसके लिए महाविद्यालय प्रबन्धन का आभार व्यक्त किया और कहा कि यह अंशदान जरूरतमंदों की सहायता के लिए सहायक सिद्ध होगा।
Leave a Reply