सुंदरनगर, 22 सितंबर : डाकघर मंडल के अंतर्गत सुंदरनगर उपमंडल में डाक जीवन बीमा, ग्रामीण डाक जीवन बीमा, बचत बैंक खातों, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना तथा सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत डाक मेले का आयोजन किया गया। इस मेले की अध्यक्षता संजय कुमार सहायक अधीक्षक डाकघर सुंदरनगर उपममंडल द्वारा की गई। संजय कुमार ने बताया कि सुंदरनगर , स्लापड़, डैहर, गुरुकोठा, जय देवी तथा निहरी उप डाकघर तथा इनके अधीनस्थ आने वाले शाखा डाकघर कर्मचारियों को उपरोक्त मेले के लिए बुलाया गया था।
इस मेले में डाक विभाग ने लगभग 3.30 करोड़ के बीमित राशि के नए प्रस्ताव प्राप्त किए। बोधराज मैनेजर आईपीपीबी मंडी ने भी इस मेले में ग्रामीण डाक सेवकों को गाड़ियों की इंश्योरेंस करने के बारे में विस्तार से जानकारी दी। भवानी प्रसाद शर्मा, प्रवर अधीक्षक डाकघर , मंडी मंडल, मुख्य अतिथि के रूप में मेले में उपस्थित हुए, तथा पारितोषिक वितरण किया गया। रूप लाल डाकसेवक डैहर उपडाकघर , कुमारी अदिति वर्मा शाखा डाकपाल तलेली शाखा डाकघर तथा तमन्ना शर्मा शाखा डाकपाल कांगू शाखा डाकघर, इस मेले के दौरान क्रमश प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर रहे।
संजय कुमार ने डाक विभाग के बीमाधारकों से आग्रह किया है कि अब वे बीमा के मासिक प्रीमियम का भुगतान अपने डाकघर बचत खाते से प्रतिमाह स्टैंडिंग इंस्ट्रक्शन लगवा कर भी कर सकते हैं जिससे कि बीमाधारक के समय की बचत हो सके तथा उन्होने आग्रह किया है कि बीमाधारक शीघ्र अति शीघ्र इस सुविधा का लाभ लें। भवानी प्रसाद, प्रवर अधीक्षक डाकघर, मंडी ने इस दौरान उपस्थित सभी ग्रामीण डाक सेवकों को अपने बहुमूल्य विचारों से अवगत करवाया तथा विभाग की विभाग नई स्कीमों के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी।
Leave a Reply