आजादी का अमृत महोत्सव” एवं “स्वर्णिम प्रतियोगिता हिमाचल के अवसर पर आयोजित होगी 

चंबा, 22 सितंबर : जिला भाषा अधिकारी तुकेश शर्मा ने बताया कि जिला में 23 सितंबर को 11:30 से 12:30 के बीच हिन्दी भाषण प्रतियोगिता “आजादी का अमृत महोत्सव” एवं “स्वर्णिम हिमाचल” के अवसर पर हिंदी पखवाड़ा – 2021 का आयोजन किया जाएगा। जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में छठी से आठवीं तथा नौवीं से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थी भाग ले सकेंगे।

उन्होंने यह जानकारी देते हुए बताया कि भाषण प्रतियोगिता में कुल 50 अंक निर्धारित किए गए हैं। इसके अलावा भाषण की समय सीमा कम से कम 3 मिनट व अधिक से अधिक 5 मिनट तय है। अगर प्रतिभागी निर्धारित समय सीमा से कम या अधिक समय लेता है. तो उसे अयोग्य माना जाएगा। भाषण प्रतियोगिता का विषय ‘स्वतंत्रता संग्राम में हिंदी की भूमिका’ सुनिश्चित किया गया है।

उन्होंने यह भी बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रत्येक प्रतिभागी को मौखिक भाषण देना होगा । जिसमें पहले नाम ,कक्षा का नाम, स्कूल का नाम एवं विषय का नाम लेना अनिवार्य होगा। प्रतिभागी को भाषण के समय अपने साथ किसी भी प्रकार की लिखित सामग्री की अनुमति नहीं होगी। भाषण से संबंधित सामग्री को पढ़कर सुनाना अयोग्यता मानी जाएगी और प्रतिभागी अयोग्य घोषित कर प्रतियोगिता में स्थान नहीं दिया जाएगा। 

यदि प्रतिभागियों द्वारा प्रतियोगिता निर्धारित समय एवं दिनांक से पहले या बाद में वीडियो भेजा जाता है तो उन्हें प्रतियोगिता में शामिल नहीं किया जाएगा। प्रत्येक पाठशाला से हर वर्ग में केवल 1 विद्यार्थी भाग ले पायेगा। प्रतिभागी रिकॉर्ड किए गए भाषण को [email protected] या व्हाट्सएप नंबर 9817575279 पर संपर्क करें।


Posted

in

,

by

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *