हमीरपुर, 21 सितंबर : थाना क्षेत्र नादौन के अंतर्गत मंनसाई पंचायत के एक व्यक्ति ने जहरीली दवाई खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मिली जानकारी के अनुसार 34 वर्षीय विपिन कुमार सोमवार सायं घर पर ही था कि इसी दौरान उसमें कोई जहरीली दवाई खा ली।
परिजनों को इस बात का तब पता चला जब उसकी तबीयत अचानक खराब हुई। पीड़ित को तुरंत नादौन अस्पताल लाया गया जहां पर उसकी मृत्यु हो गई। थाना प्रभारी नीरज राणा ने बताया कि मामला दर्ज कर के छानबीन की जा रही है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
Leave a Reply