शिमला, 20 सितंबर : हिमाचल प्रदेश एवं अन्य चार राज्यों में 2022 में प्रस्तावित विधानसभा चुनावों को दिव्यांगों के लिए बाधा रहित बनाने के उद्देश्य से भारतीय चुनाव आयोग द्वारा 21 सितंबर को हो रहे राष्ट्रीय सम्मेलन में बाधारहित चुनावों के स्टेट कोऑर्डिनेटर एवं उमंग फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रो. अजय श्रीवास्तव हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे।
देश के मुख्य चुनाव आयुक्त राष्ट्रीय विमर्श का उद्घाटन करेंगे। कार्यक्रम में देश के प्रमुख विकलांगता विशेषज्ञ और चुनाव आयोग के अन्य आयुक्त हिस्सा लेंगे। ऑनलाइन हो रहे एक दिवसीय कार्यक्रम का उद्देश्य हिमाचल प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में अगले वर्ष प्रस्तावित विधानसभा चुनावों के मद्देनजर विकलांगों को मतदान के लिए बाधा रहित वातावरण उपलब्ध कराने की स्थितियों का आकलन और रणनीति तैयार करना है।