चंबा, 20 सितंबर : जिला के विभिन्न तहसील चंबा, चुराह, सलूणी, चुवाड़ी, डलहौजी और भरमौर मे वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान में आज ‘आशीर्वाद दिवस’ आयोजित किया गया।
जिला कल्याण अधिकारी नरेंद्र सिंह जरियाल ने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान में चलाए जा रहे सेवा सप्ताह के तहत जिला की विभिन्न तहसीलों में तहसील स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि इस विशेष कार्यक्रम के तहत सोमवार को चंबा के 60 वर्ष से अधिक आयु के 1805 वरिष्ठ नागरिकों ने आशीर्वाद दिवस मनाया। उन्होंने अपने परिवार के सदस्यों को उनके उज्जवल भविष्य की कामना और शुभकामनाएं दी।
Leave a Reply