जिला में पुष्प उत्पादन और हींग की खेती को दिया जाएगा बढ़ावा: उपायुक्त

चंबा,17 सितंबर: जिला के किसानों व बागवानों की आर्थिकी को सुदृढ़ बनाने के लिए वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद  (आईएचबीटी) के  हिमालयन जैव संपदा प्रौद्योगिकी संस्थान पालमपुर के सहयोग से क्रियान्वित की जा रही विभिन्न स्थाई आजीविका गतिविधियों के तहत उपायुक्त डीसी राणा ने संस्थान के निदेशक डॉ संजय कुमार के साथ वीडियो कांफ्रेंस करने के पश्चात आयोजित बैठक के दौरान जिला में हींग और पुष्प उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए  संबंधित विभाग को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश जारी किए हैं।

उन्होंने बताया कि जिला में  लगभग 136 हेक्टेयर क्षेत्रफल को  फूलों की खेती के तहत लाया गया है। इसके तहत 400 क्विंटल के करीब जंगली गेंदा के फूलों का बीज किसानों व बागवानों उपलब्ध करवाया गया है। 

उपायुक्त ने जिला के विभिन्न स्थानों में गेंदा फूलों के डिस्टलेशन के लिए स्थापित किए गए 13 विभिन्न यूनिट को उप निदेशक एवं परियोजना अधिकारी ग्रामीण विकास अभिकरण से निरीक्षण करने को कहा ताकि किसानों को किसी भी समस्या का सामना ना करना पड़े।

प्रसिद्ध चंबायली धाम की पैक्ड बिक्री को लेकर उपायुक्त ने मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र से इकाई स्थापित करने को लेकर आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि जल्द जिला में एक फूड प्रोसेसिंग इकाई स्थापित करने को लेकर भी कार्रवाई शुरू की जाए।

उपायुक्त ने बताया कि जिला में केसर की खेती से किसानों और बागवानों को जोड़ने के लिए भरमौर, तीसा और सलूणी में 8 क्विंटल 40 किलोग्राम बीज उपलब्ध करवाया गया है। इसके अलावा होली क्षेत्र में 500 के करीब हींग के पौधे भी किसानों को उपलब्ध करवाए गए हैं। 

बैठक में उप निदेशक एवं परियोजना अधिकारी ग्रामीण विकास अभिकरण चंद्रवीर सिंह,उपनिदेशक पशुपालन डॉ राजेश सिंह, उपनिदेशक कृषि विभाग कुलदीप धीमान  महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र चंद्रभूषण, खंड विकास अधिकारी भटियात बशीर खान,  विषय वस्तु विशेषज्ञ उद्यान अलक्ष पठानिया उपस्थित रहे।


Posted

in

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *