शिमला, 14 सितम्बर: राजधानी में चोरी की वारदातों में लगातार इजाफा हो रहा है। ताजा घटना में एक युवक दुकान के गल्ले से हजारों रुपए लेकर फरार हो गया। ये वारदात न्यू शिमला इलाके में पेश आई हैे।
शिकायतकर्ता मोहित भारद्वाज ने मामला दर्ज करवाया है कि बीते रविवार को लगभग 11 बजे जब वह सेक्टर-6 न्यू शिमला स्थित अपनी दुकान में सामान लगाने में व्यस्त था, तो उस समय पीयूष नाम के युवक ने कैश काउंटर से करीब छह हजार रुपए निकाल लिए। जैसे उसे चोरी का पता लगा तो वह तुरंत युवक के पीछे भागा, लेकिन उसे पकड़ नहीं पाया। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।
Leave a Reply