शीतला माता मंदिर में किया गया रक्तदान शिविर का आयोजन

सुंदरनगर, 12 सितम्बर : जिला के तहत कोरोना काल में अस्पतालों में बढ़ रही रक्त की मांग को लेकर रविवार को ग्राम पंचायत कलौहड़ के अंतर्गत शीतला माता मंदिर परिसर में एक विशेष रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस रक्तदान शिविर का आयोजन कोरोना संक्रमण से जूझते हुए ग्राम पंचायत जुगाहण के 32 वर्षीय युवक  प्रदीप शर्मा की स्मृति में किया गया।

वहीं इस शिविर में लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेरचौक के ब्लड बैंक, हिमालयन ब्लड डोनर्स और जीव मात्र कल्याण परिवार द्वारा सहयोग दिया गया। रक्तदान शिविर में जिला के 52 रक्तदानियों ने कुल 52 यूनिट रक्तदान किया गया। शिविर का शुभारंभ स्वर्गीय प्रदीप शर्मा की पुत्री प्रगति शर्मा और बेटे प्रतीक शर्मा के द्वारा रिबन काटकर किया गया। जानकारी देते हुए मेडिकल कॉलेज नेरचौक के ब्लड बैंक की इंचार्ज डॉ. ऋचा गुप्ता ने कहा कि रविवार को आयोजित रक्तदान शिविर में उम्मीद से अधिक मतदाताओं के द्वारा रक्तदान किया गया।

उन्होंने कहा कि बारिश होने के बावजूद भी रक्तदाताओं में रक्त को लेकर काफी अधिक उत्साह देखा गया। डॉ. ऋचा गुप्ता ने कहा कि बीते 15-20 दिनों से जिला के अस्पतालों में मरीजों की संख्या अचानक से बढ़ी है, और अस्पतालों में किए जा रहे ऑपरेशन की संख्या बढ़ने से रक्त की काफी अधिक मांग बढ़ चुकी है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में लगातार क्षेत्र में रक्तदान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।

हिमालयन ब्लड डोनर्स के महासचिव कमल ठाकुर ने कहा कि रविवार को आयोजित किया गया रक्तदान शिविर का आयोजन प्रदीप शर्मा की याद में किया गया था। उन्होंने कहा कि शिविर के दौरान 52 रक्त दाताओं के द्वारा 52 यूनिट रक्तदान किया गया। कमल ठाकुर ने कहा कि हिमालयन ब्लड डोनर्स और जीव मात्र कल्याण परिवार के द्वारा अब तक 25 रक्तदान शिविर आयोजित किए जा चुके हैं और भविष्य में भी शिविर आयोजित किए जाएंगे।


Posted

in

,

by

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *