मंडी : कोरोना के चलते प्रदेश में थमा जनमंच का दौर, रविवार से हुआ शुरू

सुंदरनगर, 12 सितम्बर : कोरोना काल के चलते लंबे समय से हिमाचल प्रदेश में थमा जनमंच का दौर फिर शुरू होने जा रहा। इसे रविवार को मंडी जिला का 23 वां जनमंच करसोग विधानसभा क्षेत्र के विकासखंड करसोग में आयोजित किया जा रहा है। करसोग के आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल के प्रांगण में होने वाले इस जनमंच की अध्यक्षता जल शक्ति, बागवानी एवं सैनिक कल्याण मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर करेंगें। लेकिन जनमंच के आयोजन में कोविड प्रोटोकॉल की पालना करवाना भी प्रशासन और पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती है। जनमंच में जहां प्रशासन और विभागीय अधिकारियों तथा कर्मचारियों का जमावड़ा लगेगा। 

वहीं इस दौरान स्थानीय लोगों का जमघट भी कहीं न कहीं कोविड-19 के फैलाव की ओर सीधा इशारा कर रहा है। वहीं अगर करसोग क्षेत्र की बात की जाए तो बीते एक महीने से करसोग उपमंडल लगातार कोरोना संक्रमण को लेकर हॉटस्पॉट भी बना हुआ है। बता दें कि प्रदेश सरकार सूबे में आयोजित किए जाने वाले जनमंच को लोगों की समस्याओं का हल करने के लिए एक अग्रणी मंच के तौर पर बताती है। करसोग विधानसभा क्षेत्र में आयोजित हो रहे इस जनमंच के माध्यम सरकार और प्रशासन द्वारा सफल बनाने के  लगातार प्रयास किए गए हैं।

इसके तहत जनमंच में करसोग ब्लॉक की 13 ग्राम पंचायतों के लोगों की समस्याओं का निपटारा किया जाएगा। इसमें काओ (कामाक्षा), कुफरी धार, बगैला, भंथल, खड़कन, भडारनु, सनारली, दछैण, मतैहल, भनेरा, थाच थर्मी, लोअर करसोग और ममेल पंचायतें शामिल हैं। प्रशासन द्वारा प्री-जनमंच अवधि में संबंधित क्षेत्र व पंचायतों में विशेष जागरूकता अभियान चलाए गए। लोगों को कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के लिए सभी पंचायतों में शिविर लगाए गए। इस दौरान प्री-जनमंच में अधिकारियों ने लोगों की शिकायतों व समस्याओं को जाना और मौके पर समाधान के प्रयास किए। 


Posted

in

,

by

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *