बिलासपुर, 12 सितम्बर : पुलिस थाना बरमाणा में पोहणी निवासी पालू राम ने एक दंपत्ति के विरूद्ध मारपीट किए जाने की शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि गत दिवस उसकी पत्नी के साथ एक गांव की एक महिला ने उस समय मारपीट शुरू कर दी, जब वह खेतों में गई हुई थी।
शिकायतकर्ता का आरोप है कि जब वह मौके पर पहुंचा तो संबंधित महिला के पति ने उसका रास्ता रोका और उसके दाहिने बाजू पर डंडे से वार किया। जिससे उसके बाजू में गंभीर चोट लगी है। शिकायतकर्ता ने पुलिस से अपना तथा अपनी पत्नी का मेडिकल करवाए जाने के साथ ही आरोपियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
डीएसपी राज कुमार ने बताया कि शिकायत के आधार पर थाना बरमाणा में भारतीय दंड संहिता की धारा 341, 323, 504, 506 व 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है तथा मामले की छानबीन की जा रही है।
Leave a Reply