सुंदरनगर,11 सितम्बर : सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक व प्रदेश भाजपा के महामंत्री राकेश जम्वाल ने पौड़ाकोठी पंचायत का दौरा किया और क्षेत्र क्षेत्रवासियों को लाखो रुपए की सौगात दी। पंचायत पहुंचने पर क्षेत्र की जनता ने विधायक का ढोल नगाड़ो से जोरदार स्वागत किया।
वही विधायक ने पौड़ाकोठी पंचायत में लोक निर्माण विभाग के 10 लाख की लागत से तैयार पुल का उद्घाटन, 4:50 लाख की लागत से पौड़ाकोठी सामुदायिक भवन का उद्घाटन करने के साथ-साथ मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना के तहत 68 लोगों को गैस कनेक्शन भी वितरित किए।
इसके साथ ही उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश में लगातार विकास करवाया जा रहा है। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से 2022 के विधानसभा चुनावों के लिए आज से ही कमर कसने का आग्रह किया। ताकि 2022 भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर सत्ता हासिल कर सके।
इसके साथ ही उन्होंने सराय गुरु नानक मंदिर 3 लाख, ठिकहर राशन डिपो खोलने की घोषणा की। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 5 सड़कों की धनराशि उपलब्ध करवा दी जाएगी और हर गांव को सड़क से जोड़ा जाएगा।
Leave a Reply