सुंदरनगर,08 सितम्बर : सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक पर प्रदेश भाजपा के महामंत्री राकेश जम्वाल ने विधानसभा क्षेत्र सुंदर नगर की चनोल पंचायत की जनता को करोड़ों की सौगात दी। विधायक ने 13 लाख से बनाए गए पंचायत भवन चनोल (भूमि तल) का उद्घाटन किया। 12 लाख से बनने जा रहे पंचायत भवन चनोल के सभागार (प्रथम तल) का शिलान्यास किया।
चनोल में 12 लाख 38 हजार 670 रुपये की लागत से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तलेली नवनिर्मित भवन अतिरिक्त दो कमरों का उद्घाटन किया।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तलेली प्रवेश द्वार, सुरक्षा दीवार फैशिग का उद्घाटन किया जो 10 लाख 40 हजार 480 रुपए की लागत से तैयार की जाएगी। वही उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तलेली के 1 लाख 50 हजार की लागत से स्टेज का उद्घाटन किया।
वही उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र में लगातार विकास के नए आयाम स्थापित किए जा रहे हैं उन्होंने कहा कि जहां भी कमी होगी वहां पर प्राथमिकता के आधार पर विकास करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि हर कर्मचारी 58 वर्ष की उम्र के बाद सेवानिवृत्त हो जाता है लेकिन उन्हें हर 5 वर्ष बाद जनता के बीच पहुंचकर इम्तिहान पास करना पड़ता है। तभी वे जनता की सेवा करने के लिए विधानसभा पहुंचे हैं।
वही भाई विधायक ने इस अवसर पर नालग पंचायत में सामुदायिक भवन बनाने के लिए 3 लाख देने की घोषणा, प्राइमरी स्कूल में शौचालय बनाने हेतु डेढ़ लाख रुपये की घोषणा, गांव सोहर की सड़क के लिए 3 लाख, हाई स्कूल सोहर मे एक कमरा बनाने के लिए 2 लाख, चनोल पंचायत में सार्वजनिक शौचालय के लिए 3 लाख, महिला मंडल नालग के लिए 25 हजार देने की घोषणा की।