धर्मशाला, 08 सितम्बर : कांगड़ा जिला में प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के तहत गत चार वर्षों के दौरान 21 करोड़ की राशि व्यय करके करीब 47 हजार पात्र महिलाओं को लाभान्वित किया गया। यह जानकारी सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी ने मंगलवार को रैत के ओम पैलेस में पोषण माह एवं मातृ वंदना सप्ताह के समापन अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए दी।
मातृ शक्ति को पोषण के बारे जागरुक करते हुए उन्होने कहा कि महिलाओं और बच्चों को अपने खानपान के व्यवहारों में बदलाव ला कर पोषण में सुधार की ज्यादा जरूरत है। अगर पोषण स्तर अच्छा होगा तो कोरोना जैसी बीमारियों से भी बचा जा सकता है और स्वस्थ नागरिकों से ही राष्ट्रीय उत्पाद (जीडीपी) भी बढ़ेगी जिससे देश का नागरिक व देश समृद्ध व सशक्त होगा।
मंत्री ने कहा कि महिला एवं बाल विकास विभाग के तहत कांगडा जिला में 4226 आंगनबाड़ी केंद्र संचालित किए जा रहे हैं जिसमें लगभग 1 लाख 08 हजार 280 बच्चे व 20 हजार 151 गर्भवती एवं स्तनपान कराने वाली माताओं को लाभान्वित किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत जुलाई 2019 से 40 हजार से 51 हजार किया गया। इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने रैत ओम पैलेस में लोगों की समस्याओं को सुना जिनमें से अधिकतर का मौके पर ही निपटारा कर दिया तथा शेष समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए। जिला कार्यक्रम अधिकारी रणजीत सिंह ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए विभाग द्वारा महिलाओं के लिए संचालित की जा रही विभिन्न योजनाओं पर प्रकाश डाला।
इस मौके पर सीडीपीओ अशोक शर्मा व वन्दना, एसडीओ विद्युत अनिल शर्मा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एडवोकेट दीपक अवस्थी, उप प्रधान लदवाड़ा योग राज चड्डा, नेरटी उप प्रधान शेर सिंह, निशा शर्मा, राहुल, अनिल, अखिल, संतोष स्नेही, सुनीता, सन्दीप जोनी, जोगिंदर व 15 ब्लॉकों से आई आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।