हमीरपुर, 5 सितंबर : जिला के गांव मैड में चोरों ने चोरी कर नकदी व गहनों पर हाथ साफ कर दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रवीण वाला पत्नी राजेंद्र कुमार के घर से चोरों ने हजारों रुपये के गहने चुरा लिए। वारदात के समय परिवार सदस्य ऊपरी मंजिल पर थे, जबकि चोरों ने निचली मंजिल का दरवाजा तोड़कर कमरे में घुसकर अलमारी में रखे गहनों पर हाथ साफ कर लिए। इस दौरान चोरों ने दो हजार की नकदी भी उड़ा ली।
यह मकान दो भाइयों के हैं। जब परिजनों ने अंदर जाकर देखा तो अलमारी भी खुली थी और सामान बिखरा था। पुलिस अधीक्षक डॉ. आकृति शर्मा ने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। क्षेत्र की सीसीटीवी फुटेज भी जांची जाएगी।
Leave a Reply