हमीरपुर,04 सितम्बर : उपमण्डल भोरंज के अंतर्गत ग्राम पंचायत बधानी के गांव गडोला में भारी बारिश से एक गौशाला जमींदोज हो गई। जिससे परिवार का लगभग डेढ़ लाख का नुकसान हो गया। मिली जानकारी के अनुसार अवतार चन्द की गौशाला भारी बारिश के चलते जमींदोज हो गई।
हालांकि गौशाला में कोई भी मवेशी नहीं बंधा था। गौशाला के गिरने से उसके अंदर रखा घास इत्यादि अन्य समान भी खराब हो गया है। जिससे परिवार का लगभग डेढ़ लाख का नुकसान हुआ है।
उधर, इस बारे में ग्राम पंचायत प्रधान विनोद कुमार का कहना है कि गौशाला के गिरने से परिवार का लगभग डेढ़ लाख का नुकसान हुआ है। पटवारी हलका को मौका देखने को कहा है।
Leave a Reply