हमीरपुर,04 सितम्बर : उपमण्डल भोरंज के अंतर्गत गांव जुंजाणी में रास्ता रोक कर लड़ाई-झगड़े करने का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राजीव शर्मा, पुत्र कुलदीप चंद, गांव जुंजाणी, डाकघर धन्वी, तहसील भोरंज ने शिकायत दर्ज करवाई है, कि उसी के गांव के कपिल शर्मा ने उसका रास्ता रोक उसके साथ लड़ाई-झगड़ा किया है।
जिस पर मुकदमा नंबर 138/21 के तहत धारा 341 324 आईपीसी में दर्ज कर पुलिस छानबीन कर रही है। मामले की पुष्टि एसएचओ थाना प्रभारी सीआर चौधरी ने की है।