बिलासपुर,04 सितम्बर: थाना झंडूता में एक महिला ने अपने साथ मारपीट करने तथा कथित तौर पर छेड़छाड़ करने की शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस को दी शिकायत में कहा कि गांव के एक व्यक्ति ने जमीनी विवाद को लेकर पहले उसके साथ मारपीट की और उसके अंगों को कथित तौर पर गलत तरीके से छुआ। महिला का आरोप है कि संबंधित व्यक्ति ने उसके बाद उसकी माता के साथ मारपीट की जिससे उसकी माता की टांग में फ्रैक्चर हो गया।
महिला ने पुलिस प्रशासन से संबंधित व्यक्ति के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की है। डी.एस.पी. बिलासपुर राज कुमार ने बताया कि महिला की शिकायत पर थाना झंडूता में भारतीय दंड संहिता की धारा 354 ए, 323 व 504 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है तथा मामले की जांच की जा रही है। पुलिस थाना तलाई में शुभम महाजन निवासी झंडूता ने शिकायत दर्ज करवाई है कि उसके चालक ने न केवल टिप्पर को सडक़ किनारे गिरा दिया है बल्कि एक गौशाला को भी नुक्सान पहुंचाया है।
शुभम महाजन के मुताबिक गत दिवस उसके टिप्पर के चालक विनोद कुमार ने फोन पर सूचना दी कि भङोलियां खुर्द क्रशर से टिप्पर नहीं चढ़ रहा है जिस पर टिप्पर को वहीं खड़ा करने की हिदायत दी। शुभम महाजन के मुताबिक इसके बाद चालक ने सूचना दी कि टिप्पर भङोली कलां से भङोली खुर्द पर सङक़ किनारे गिर गई है। सूचना मिलने पर जब वह मौके पर पहुंचा तो चालक वहां से गायब था।
मौके का निरीक्षण करने पर पाया कि इस घटना से न केवल टिप्पर को काफी नुकसान पहुंचा है बल्कि एक गौशाला के पिछले भाग को भी नुकसान हुआ है। शुभम महाजन ने कहा है कि यह घटना चालक की लापरवाही से हुई है। डी.एस.पी. बिलासपुर राज कुमार ने बताया कि थाना झंडूता में टिप्पर चालक के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 279 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है तथा मामले की छानबीन की जा रही है।
Leave a Reply