हमीरपुर, 03 सितम्बर : नादौन महाविद्यालय में एसएफआई के कार्यकर्ताओं ने इकाई अध्यक्ष नवीन की अध्यक्षता में छात्रों की मांगों के समर्थन में धरना प्रदर्शन किया।
छात्रों को सम्बोधित करते हुए इकाई सचिव अजय ने कहा कि नादौन कॉलेज में अध्यापकों के कई पद रिक्त चल रहे हैं, मेरिट लिस्ट में छात्रों का नाम आने के बावजूद दाखिला नहीं दिया जा रहा है, साथ ही महाविद्यालय में छात्राओं के लिए गर्ल्स कॉमन रूम भी नहीं है। कॉलेज की तरफ आने वाले मार्ग की हालत भी काफी खराब हो चुकी है।
उन्होंने बताया कि एसएफआई इन मांगों को लेकर प्रधानाचार्य को ज्ञापन सौंपेगी, अगर छात्र हित की इन मांगों को शीघ्र पूर्ण नहीं किया गया तो एसएफआई आंदोलन करेगी। इस अवसर पर इकाई सचिव अजय, सगुन,साक्षी, अभिनव, अर्जुन, सचिन, आशुतोष, विजय, विशाल, शगुन, अभिषेक, राहुल, शुभम, कवनीश सहित अन्य छात्र उपस्थित रहे।