हमीरपुर : उटपुर गांव में खुलेगी बैंक शाखा, अनुराग ठाकुर के निर्देश पर सर्वे पूर्ण

हमीरपुर, 1 सितम्बर  : केंद्रीय मंत्री भारत सरकार अनुराग सिंह ठाकुर के निर्देश पर सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र की पंचायत उटपुर में राष्ट्रीय कृत पंजाब नेशनल बैंक की शाखा खोली जाएगी जिसका सर्वे कार्य पूरा हो चुका है। इसके साथ-साथ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 3 पंचायतों में एटीएम की सुविधा भी लोगों को मिलेगी ।

कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल का स्थानीय लोगों ने पंचायत प्रतिनिधियों भाजपा मंडल पदाधिकारियों के साथ-साथ युवा वर्ग ने ढोल नगाड़ों बैंड बाजे के साथ स्वागत किया। अपने संबोधन में पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सत्ता सुख भोगने वाली पार्टी नहीं है, यह पार्टी लोगों के काम आ सके मूलभूत सुविधाओं की कमी को पूरा कर सकें, ग्रामीण इलाकों का विकास हो सके तमाम कार्य को करवाने में विश्वास रखती है।

 उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की जयराम सरकार जन कल्याणकारी योजनाओं को चलाकर लोगों के उत्थान में लगातार कार्य कर रही है। आज क्षेत्र में जो सड़कों का जाल बिछाया गया है दुर्गम से दुर्गम स्थानों को सड़क सुविधा प्राप्त हुई है। यह पूर्व में रही भाजपा सरकार की देन है उन्होंने कहा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे देश को एक समान समझते हुए कार्य कर रहे हैं, बात सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ लोगों को पहुंचाने की हो सरहद पर देश की रक्षा और सुरक्षा में लगे वीर सैनिकों की हो, घरों में कार्य कर रही महिलाओं के सशक्तिकरण की हो खेल गतिविधियों को बढ़ाने की बात हो या युवा वर्ग के उत्थान की बात हो, हर कार्य को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री बखूबी निभा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि पूरे देश के लोगों को अब तक करीब 65 करोड़ लोगों को कोविड-19 लगाई जा चुकी है। पहली बार ऐसा हुआ है की देश के लोगों का ख्याल करते हुए पूरे देश में करीब 35000 करोड़ रुपए खर्च करके निशुल्क यह वैक्सीन उपलब्ध करवाई जा रही है।

उन्होंने देश के लोगों का भी धन्यवाद करते हुए कहा कि 1 दिन में एक करोड़ लोगों को वैक्सीन डोज लगाकर जहां इस कार्य को सफल बनाने में लगे लोगों का भरपूर योगदान है। वही देश की जनता भी इस अभियान में बढ़-चढ़कर भाग ले रही है जिसके लिए सभी लोग बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि इस पंचायत के लोगों की पुरानी मांग थी कि यहां पर बैंक की शाखा खोली जाए उनकी इस मांग को केंद्रीय मंत्री भारत सरकार अनुराग सिंह ठाकुर के निर्देश पर पूरा किया जा रहा है आने वाले दिनों में यहां राष्ट्रीय कृत बैंक की शाखा खोली जाएगी । 

इस मौके पर कांग्रेस सरकार एवं विशेष रूप से सुजानपुर विधायक की झूठी राजनीति का त्याग करते हुए 28 परिवारों के लोगों ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया तमाम कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के सामने पार्टी की सदस्यता ग्रहण करते हुए भारतीय जनता पार्टी का फटका अपने गले में पहना और एक बुलंद आवाज में कहा कि धूमल साहब आप चुनाव लड़ी है हम आपके साथ हैं आपकी जीत सुनिश्चित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री ने शामिल हुए तमाम परिवारों का विश्व की सबसे बड़ी पार्टी भारतीय जनता पार्टी में स्वागत किया उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा मान सम्मान इस परिवार में मिलेगा।

पुराने कार्यकर्ता को याद कर भावुक हुए धूमल 
  पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने भारतीय जनता पार्टी के पुराने कार्यकर्ताओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर एक ट्रक ड्राइवर की दोनों बेटियां जिन्होंने राष्ट्र स्तर पर बॉक्सिंग में इलाके का नाम चमकाया है, उन्हें भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए भावुक हो गए पूर्व मुख्यमंत्री पुराने कार्यकर्ता जो अब इस दुनिया में नहीं रहे हैं उन्हें याद कर रहे थे कि वह आज जिस पंचायत मे आयोजित कार्यक्रम में आए हैं इस पंचायत में भारतीय जनता पार्टी का झंडा बुलंद करने में इस पंचायत के पुराने कार्यकर्ताओं का सबसे बड़ा योगदान रहा है जिन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता।


Posted

in

,

by

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *