सुंदरनगर, 31 अगस्त : भारतीय जनता पार्टी बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक रूपदास कश्यप ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व प्रदेश अध्यक्ष भाजपा एवं सांसद सुरेश कश्यप से विचार विमर्श के उपरांत बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ की प्रदेश कार्यकारिणी एवं जिला संयोजकों की नियुक्ति की गई है, जिसमें सुंदरनगर उपमंडल के ध्वाल निवासी समाजसेवी देशराज ठाकुर को भाजपा बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक के रूप में नियुक्त किया गया है।
देशराज ठाकुर ने नियुक्ति होने के बाद कहा कि मुझे जो जिम्मेवारी भारतीय जनता पार्टी हिमाचल प्रदेश ने दी है उसके लिए मैं स्थानीय विधायक राकेश जम्वाल का तथा बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रूप दास कश्यप, संगठन मंत्री पवन राणा और प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का तहे दिल से आभार व्यक्त करते हुए विश्वास दिलाया है कि जो जिम्मेवारी मुझे जिला अध्यक्ष के रूप में मिली है मैं उस पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा और जल्द से जल्द जिला कार्यकारिणी का गठन भी करूंगा।
बताते चले कि समाजसेवी देशराज ठाकुर इससे पहले युवा मोर्चा के महामंत्री उपाध्यक्ष और हिमाचल प्रदेश खेल प्रकोष्ठ के सदस्य भी रह चुके है।
Leave a Reply