शिमला, 31 अगस्त : द इंडियन फाउंडेशन ऑफ आइस एंड रोलर स्केटिंग के तत्वाधान में प्रदेश की राजधानी में 12वीं ओपन रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह आयोजन रोलर स्केटिंग एसोसिएशन प्रदेश के द्वारा 28 व 29 अगस्त को किया गया। जिसमें अंबाला की द अंबाला रोलर स्केटिंग अकादमी के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया व ढेरों पदक अपने नाम किए। अकादमी के कोच नितिन सैनी ने बताया कि प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि जागराज सिंह साहनी (दिल्ली) ने खिलाड़ियों के मेडल पहनाकर सम्मानित किया।
जिसमें 0–4 आयु वर्ग में आरव ने 2 गोल्ड मेडल, 6 से 8 आयु वर्ग में रोहित ने 1 ब्रॉन्ज मेडल, 8 से 10 आयु वर्ग में आरवी ने 2 सिल्वर मेडल, 8 से 10 आयु वर्ग में सृष्टि ने 1 ब्रॉन्ज मेडल, 10 से 12 आयु वर्ग में युवराज ने 2 सिल्वर मेडल, 10 से 12 आयु वर्ग में दक्ष ने 1 ब्रॉन्ज मेडल, 12 से 14 आयु वर्ग में तमन्ना ने 2 सिल्वर मेडल, 12 से 14 आयु वर्ग में कर्मवीर ने 1 ब्रॉन्ज मेडल, 14 से 16 आयु वर्ग में अर्शप्रीत ने 1 सिल्वर मेडल प्राप्त कर जिला का नाम रोशन किया। कोच नितिन सैनी ने बताया कि प्रतियोगिता के दौरान आयोजकों द्वारा कोविड नियमों का सख्ती से पालन किया गया।
Leave a Reply