हमीरपुर,30 अगस्त : लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से उपमंडल की पंचायत करोट के गांव सरघुन हीरा का संपर्क बाहरी दुनिया से कट गया है। लोक निर्माण विभाग द्वारा लोगों की सुविधा के लिए एक पुली का निर्माण कार्य 6 महीने पहले करवाया था।
इस गांव को स्वतंत्रता सेनानी का गांव भी कहा जाता है। जोरदार बारिश से यह पुली को सड़क से जोड़ने वाले रास्ते को नुकसान पहुंचा है, जिससे कि गांव का संपर्क जिला से कट गया है।
लोगों को अपने रोजमर्रा कार्य को करने के लिए मुसीबत भरे रास्तों से जाना पड़ रहा है। लोगों ने प्रशासन से अपील की है कि उनकी समस्या का हल किया जाए। उधर पीडब्लूडी के जेई परविंदर सिंह ने कहा कि एक दो दिन में मौके पर जाकर निरीक्षण किया जाएगा तथा लोगों को सुविधाओं के लिए उच्चाधिकारियों को अवगत करवाकर समस्या का जल्द समाधान निकाला जाएगा।
Leave a Reply