सुंदरनगर में खेल दिवस पर आयोजित दौड़ प्रतियोगिता में नेहा बनी विजेता

सुंदरनगर,29 अगस्त :  राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर जिला युवा सेवाएं एवं खेल विभाग द्वारा सुंदरनगर के एमएलएसएम कॉलेज में दौड़ व हैंडबॉल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। लड़कियों के वरिष्ठ वर्ग में आयोजित दौड़ प्रतियोगिता में नेहा, दीपिका व शिवानी, अंडर-17 वर्ग में अवंतिका, श्रेया व रिशिका, लड़कों के वरिष्ठ वर्ग में पारस, अभिषेक शांडिल व अनिरुद्ध, अंडर-17 में अभिषेक, प्रियांशु व सावन तथा अंडर-12 वर्ग में प्रद्यूमन, ओम और अग्रसेन ने क्रमश: पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया।

जबकि हैंडबॉल प्रतियोगिता में कॉलेज की दोनों टीमों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया। हालांकि यह मैच बराबरी पर छूटा। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सीपी कौशल ने विजेता प्रतिभागियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया। जिला खेल अधिकारी नरेश कुमार ने मुख्यातिथि को शॉल व टोपी पहनाकर सम्मानित किया।

इससे पहले मुख्यातिथि व अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने मेजर ध्यान चंद की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए डा. सीपी कौशल ने कहा कि पदम भूषण मेजर ध्यान चंद के नाम पर हर वर्ष उनके जन्मदिवस के मौके को राष्ट्रीय खेल दिवस के पर मनाया जाता है। 

यह सभी खिलाडिय़ों के लिए हर्ष का विषय है कि अब देश का खेल रत्न पुरस्कार मेजर ध्यान चंद खेल रत्न के नाम से जाएगा। उन्होंने खिलाडिय़ों का आह्वान किया कि खेल को खेल की भावना से खेलें और पूरी शिद्धत के साथ मेहनत करें। इस मौके पर शारीरिक शिक्षक अनिल गुलेरिया, लोकेश शर्मा, हैंडबॉल प्रशिक्षण अशोक गौतम, डेजू रतन, विक्रम बिष्ट, यूथ समन्वयक जगदीश नायक, क्रिकेट कोच अजय राय, दिव्या प्रकाश, पंकज और उमेश भी मौजूद रहे।


Posted

in

,

by

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *