कांगड़ा, 28 अगस्त : पुलिस थाना गगल के अंतर्गत गांव सहौड़ा में शातिरों ने एक घर में सेंध लगा कर सोने के आभूषणों पर हाथ साफ कर लिया है। शातिरों ने वारदात को उस समय अंजाम दिया जब घर पर कोई भी मौजूद नहीं था। वहीँ, सेवानिवृत्त वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी सुभाष चंद्र सैनी ने इसकी शिकायत गगल पुलिस थाना में दर्ज करवाई है।लिहाजा पुलिस ने शिकायतकर्ता की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करते हुए आगामी कार्रवाई अमल में लाई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुभाष सैनी अपनी पत्नी सुमन सैनी के साथ चंडीगढ़ में अपने बेटे अमित सैनी के पास गए हुए थे। जब वे घर वापस पहुंचे तो उन्होंने देखा कि घर की ग्रिल टूटी हुई थी।
अंदर जाकर देखा तो सारा सामान इधर-उधर बिखरा हुआ था तथा अलमारी से 7 तोले सोने के आभूषण गायब थे। जिसके बाद पीड़ित ने इसकी शिकायत तुरंत पुलिस थाना में दर्ज करवाई। पुलिस थाना गगल के प्रभारी मेहरदीन ने पुष्टि की है