धर्मशाला, 27 अगस्त: उपायुक्त डॉ. निपुण जिंदल ने वीरवार को मिनी सचिवालय के केबिनेट हॉल में पूर्ण राज्यत्व स्वर्ण जयंती कार्यक्रमों के आयोजन को लेकर बैठक की अध्यक्षता की। उपायुक्त ने कहा कि पूर्ण राज्यत्व स्वर्ण जयंती समारोह जिला में बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। उन्होंने जिला की 50 वर्षों की विकासात्मक यात्रा को दर्शाते हुए स्वर्ण जयंती समारोह पर आधारित विभिन्न गतिविधियां आयोजित करने की योजना तैयार करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि इस समारोह को सफल बनाने के लिए सभी विभाग मिलजुल कर कार्य करें। उपायुक्त ने कहा कि विभिन्न विभागों द्वारा इस उत्सव को मनाए जाने के बारे में जो रूपरेखा तैयार की जाएगी उसे शीघ्र अतिशीघ्र जिला प्रशासन को भेजें ताकि कार्यक्रमों के सफल आयोजन को लेकर रूपरेखा तैयार की जा सके। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने स्वर्ण जयंती समारोह मनाने के बारे में अपने बहुमूल्य सुझाव दिए।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक खुशहाल शर्मा, एडीसी राहुल कुमार, एडीएम रोहित राठौर, एसी डॉ.मदन कुमार, जिला भाषा अधिकारी सुरेश राणा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा कर्मचारी मौजूद थे।