हमीरपुर, 26 अगस्त : नादौन- हमीरपुर हाईवे पर पंजाब नेशनल बैंक के निकट कार और बाइक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में भरमोटी निवासी दोनों बाइक सवार बुरी तरह घायल हो गए, जबकि कार सवार लोगों को भी चोटें आई हैं।
घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। भरमोटी निवासी अपने दोस्त के साथ बाइक पर हमीरपुर से नादौन की ओर आ रहा था कि पंजाब नेशनल बैंक के नजदीक एक मारुति कार की चपेट में उसकी बाइक आ गई और दोनों बाइक सवार सड़क किनारे बने नाले में जा गिरे ,और दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए और बाइक क्षतिग्रस्त हो गई।
स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें उपचार के लिए नादौन अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए टांडा रैफर कर दिया है। थाना प्रभारी नादौन नीरज राणा ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
Leave a Reply