ऊना,26 अगस्त : सदर थाना जिला के तहत लोअर कोटला स्थित एक घर से प्रतिबंधित दवाइयां बरामद हुई है। अवैध दवाइयां रखने के आरोप में पुलिस ने सतनाम सिंह निवासी लोअर कोटला कलां के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार पुलिस की टीम ने लोअर कोटला गांव में एक मकान पर दबिश दी। जिसमें नशीली दवाइयां रखे जाने की सूचना मिली थी।
पुलिस टीम ने गहनता से तलाशी ली तो कमरे में एक लोहे के ट्रक में लिफाफे में छिपाकर रखी दवाओं की खेप को बरामद किया। पुलिस ने जब आरोपित से इन दवाओं को रखने के दस्तावेज दिखाने को कहा, लेकिन आरोपी के पास किसी तरह के दस्तावेज नहीं मिले।
वहीं जब पुलिस ने ट्रंक से निकाले गए लिफाफे की गहनता से तलाशी ली तो उसमें 3600 गोली लॉमीटोल व 900 कैप्सूल स्पाज्म बरामद किए। एसपी अर्जित सेन ने बताया कि पुलिस ने इस संबंध में आरोपित के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम की धारा के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
Leave a Reply