हमीरपुर, 24 अगस्त : दाडला के गांव मिहाडपुर युवक का तीसरे दिन भी कोई पता नहीं चला है। व्यास पुल में युवक के कपड़े मोबाइल चप्पल मिलने से उसके कूदने की आशंका जताई जा रही थी।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सुनीश (22) निवासी गांव मिहाडपुर जिसने शास्त्री की पढ़ाई की है। तीन बहनों का इकलौता भाई है। दो दिन पहले सीहोर बल्ला में पुल के ऊपर उसका मोबाइल और चप्पल मिले थे। जिस पर आशंका जताई जा रही थी कि युवक ने नदी में छलांग लगाई होगी। लेकिन अभी तक उसका कोई पता न चलने से स्थिति असमंजस की बनी हुई है।
इसमें पुलिस थाना सुजानपुर एसएचओ सतपाल शर्मा ने बताया कि युवक का अभी कोई पता नहीं चला है। पता चलने पर ही कुछ कहा जा सकता है। उन्होंने बताया नदी के किनारे के कई क्षेत्रों की छानबीन की जा रही है।
Leave a Reply