कुल्लू,24 अगस्त : जिला की भुंतर पुलिस ने एक युवक को हेरोइन के साथ गिरफ्तार कर लिया है। एसपी गुरदेव शर्मा ने बताया कि भुंतर पुलिस की एक विशेष जांच टीम ने भुंतर क्षेत्र में गश्त के दौरान एक मैकेनिक की रिहायश पर दबिश दी।
चेकिंग के दौरान संदिग्ध युवक के रिहायश से 5 ग्राम हेरोइन बरामद की। उन्होने बताया कि आरोपी लोकल भुंतर के एरिया में हेरोइन बेच रहा था, यह खेप किस से खरीदी इसके बारे में आरोपी से पूछताछ चल रही है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे अदालत में करके रिमांड हासिल किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान अजय (23) , उर्फ छोटू, पुत्र महावीर, गांव-फुर्लुक, तहसील-घरौंदा, जिला करनाल, के रूप में हुई है।
Leave a Reply